जल जीवन मिशन योजना की हकीकत जानने बछेड़ा और अमरोली पहुंची कमिश्नर संयुक्ता समद्दार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार अभी तक जिला अस्पताल, 300 बेड अस्पताल और धान क्रय केंद्र पर छापामारी को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन, गुरुवार को उन्होंने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन योजना की हकीकत जानने के लिए विकास खंड मझगवां के ग्राम बछेड़ा एवं अमरोली में ओवर हैड टेक का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- बरेली : शहनाज से सुमन बनी युवती, परिवार से जान का ख़तरा, SSP से लगाई गुहार

उन्होंने गांव के लोगों से वार्ता की और योजना के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया कि जल हम सब की जरूरत है। स्वच्छ जल सभी को मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है। इस योजना को लेकर आज वह हकीकत जानने उतरीं और गांव वालों से बात कर इसके बारे में जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- बरेली: भूमाफिया के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, एसएसपी से की शिकायत

संबंधित समाचार