बरेली: भूमाफिया के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, एसएसपी से की शिकायत

बरेली: भूमाफिया के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, एसएसपी से की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। एक भूमाफिया पर आरोप है कि उसने  ग्रामीणों व राजस्व की सीलिंग जमीन पर दाखिल खारिज कराकर उस पर कब्जा कर लिया। इस बाबत गुरुवार को आधा दर्जन ग्रामीण भूमाफिया के खिलाफ शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी को इस संबंध में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: 337 पेड़ों की नीलामी की 42 लाख की रकम का गोलमाल, SDM को सौंपी जांच

क्या है मामला ?
यूपी के बरेली जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र के रहने वाले आधा दर्जन से ज्यादा किसान व ग्रामीण एसएससी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान शिकायत पत्र लेकर आए फिरोज ने बताया कि उनकी जमीन पर एक भूमाफिया ने जबरन कब्जा कर लिया है। ऐसे ही करीब आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण उनके साथ आए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि भूमाफिया ग्रामीण व राजस्व की सीलिंग की जमीन पर तहसील व थाने से साठ-गांठ कर दाखिल खारिज करा कर  उन पर अपना बैनामा करा लेता है। इसके बाद उस जमीन को बेच देता है। उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है। जब उनके बच्चे खेत में जाते हैं तो उन पर गोलियां बरसाई जाती हैं। फसल को केमिकल डालकर खराब कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दुश्वारियों के बीच दो दिसंबर से पहले पिलर का काम होगा शुरू