पंजाब: भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 5 किलो हेरोइन और ड्रोन बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से पांच किलोग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के एक संयुक्त अभियान में छह रोटर वाला एक मानव रहित हेक्साकॉप्टर बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- SP MLA Irfan Solanki ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया आत्मसमर्पण, कई दिनों से थे फरार, बेटी को गले लगाकर रोए

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, बीएसएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में तरनतारन पुलिस ने आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और भारत-पाक सीमा के पास खेतों से 5 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं।

हेरोइन ड्रोन से ही गिराई गई थी। 28 नवंबर को बीएसएफ ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। दो हेक्साकॉप्टर में करीब 10 किलो हेरोइन थी, जिसे बीएसएफ जवानों ने बरामद किया था।

ये भी पढ़ें- ISRO जासूसी मामले में चार व्यक्तियों को जमानत प्रदान करने का आदेश SC ने किया रद्द

संबंधित समाचार