अयोध्या : माइनर में पानी की जगह झाड़ झंखाड़, कैसे हो खेतों की सिंचाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। विकासखंड पूरा बाजार के अंजना मोदरा महेशपुर माइनर झाड़ियों से भरी हुई है। जिसके चलते कई गांवों के किसानों को सिंचाई के संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए कई बार गोहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

माइनर में पानी की जगह झाड़ झंखाड़ होने से ब्लाक क्षेत्र के महेशपुर, पुरखेपुर, मोदरा, हरिनरायनपुर, केशवपुर भिदूरा, चौबेपुर सूरापुर सहित दर्जनों गांव के किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। महेशपुर के किसान व अधिवक्ता अजय कुमार वर्मा ने डीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि अंजना मोदरा महेशपुर माइनर में बड़ी-बड़ी घास, फूस व झाड़ियां उग आई हैं।

जिससे खेतों में पानी पहुंच पाना मुश्किल हो जाएगा। इस समय शारदा सहायक नहर भी बंद है।  महेशपुर के किसान अजय कुमार वर्मा का कहना है कि माइनर की साफ सफाई नहीं हुई तो माइनर के टेल तक पानी नहीं पहुंच पाएगा और किसान सिंचाई से वंचित रह जाएगा।

हरिनरानपुर के किसान कृष्ण गोपाल पांडे, पहाड़ी पांडेय, केदार पांडेय , भगवानदीन वर्मा ,सदानंद पांडेय ,हरी प्रसाद वर्मा कहते हैं कि इस माइनर की सफाई कई सालों से नहीं हुई। किसानों का कहना है कि इसकी शिकायत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों तक से की गई लेकिन किसी ने किसानों की इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया।

संबंधित समाचार