बाराबंकी : पुलिस मेस में भोजन कर एसपी ने परखी भोजन की गुणवत्ता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए मेस में भोजन कर भोजन की गुणवत्ता परखी। उन्होंने पुलिस लाइन को स्वच्छ रखने पर बल दिया।

 

पुलिस अधीक्षक ने द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित परेड में प्रतिभाग कर सलामी ली । इसके पश्चात पुलिस लाइन्स की बैरक, यातायात कार्यालय, व्यायामशाला, कैंटीन, पुलिस अस्पताल, पुलिसकर्मियों के लिए संचालित मेस में स्वयं भोजन कर खाने की गुणवत्ता जांची एवं अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया। 

 

पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता पूर्वक कार्य करने व पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन्स परिसर को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित करते हुए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सुमित त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक  सुभाष चन्द्र मिश्रा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : छेड़खानी के विरोध में मां-बेटी से मारपीट

संबंधित समाचार