ओडिशा में पांच साल में 6,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी टाटा पावर 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

सिन्हा ने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में 1,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट, 1,00,000 सोलर पंप, माइक्रोग्रिड, रूफटॉप (छतों पर लगी सौर परियोजना) और जलाशय में लगने वाला सौर संयंत्र भी स्थापित करेगी।

भुवनेश्वर। टाटा पावर ने ओडिशा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने गुरूवार को यहां मेक इन ओडिशा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा में टाटा पावर की बहुलांश हिस्सेदारी वाली चार बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) स्थापित है।

ये भी पढ़ें:-Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में GLB और EQB मॉडल उतारे, कीमत 63.8-74.5 लाख रुपए

कंपनी इनमें अगले पांच साल में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं। सिन्हा ने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में 1,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट, 1,00,000 सोलर पंप, माइक्रोग्रिड, रूफटॉप (छतों पर लगी सौर परियोजना) और जलाशय में लगने वाला सौर संयंत्र भी स्थापित करेगी। उन्होंने सम्मेलन के दौरान पेश की गई ओडिशा सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा नीति-2022 का स्वागत किया।

 सिन्हा ने कहा कि कंपनी पूरे ओडिशा में बिजली वितरण कार्यों में लगी हुई है और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के जरिये कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें:-विस्तार ने पुणे-सिंगापुर के बीच उड़ान सेवा की शुरू, सप्ताह में चार उड़ानों का होगा परिचालन

संबंधित समाचार