कीरोन पोलार्ड बने एमआई अमीरात के कप्तान, राशिद खान करेंगे एमआई केप टॉउन का नेतृत्व

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस ने कैरेबियाई खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई अमीरात (MI Emirates) का कप्तान बनाया है। वहीं साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केप टाउन का नेतृत्व राशिद खान करेंगे। दोनों टूर्नामेंट का पहला सत्र अगले साल जनवरी और फरवरी के बीच खेला जाएगा। एमआई केप टाउन की टीम साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पहला मैच 10 जनवरी को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान केपटाउन में खेलेगी। टीम ने हाल ही में जोफ्रा आर्चर को वाइल्ड कार्ड से अपने साथ जोड़ने की घोषणा की। वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

मुंबई फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि कीरोन पोलार्ड को यूएई टी20 लीग की टीम एमआई अमीरात का कप्तान नियुक्त किया गया है। पोलार्ड 2010 से मुंबई फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं और आईपीएल खेल रहे थे। अब वह आईपीएल के बाहर इस फ्रेंचाइजी की एक और टीम की कमान संभालेंगे। राशिद यूं तो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी ने इस करिश्माई स्पिनर को ड्राफ्ट में खरीदा था और वह एमआई केपटाउन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

एमआई अमीरात और एमआई केपटाउन में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल
कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई अमीरात की ओर से ड्वोन ब्रावो, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई केपटाउन की ओर से कगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेबिस, रासी वैन डेर डूसें, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका20 का आयोजन 10 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है, इसमें एमआई केपटाउन की टीम पहले ही मैच में खेलती हुई नजर आएगी। 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : अब आईपीएल में भी लागू होगा 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम, जानें कैसे काम करेगा यह फॉर्मूला

संबंधित समाचार