बरेली: अतिक्रमण बना पुल निर्माण में रोड़ा, पुलिस-नगर निगम टीम हटाएगी अवैध व्यापारियों की दुकानें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना कोतवाली बरेली के सामने से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह कार्य कुमार टॉकीज से आरंभ होकर जिला अस्पताल रोड, कुतुबखाना सब्जी मंडी से कुतुबखाना चौराहा तक होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: आरक्षण ने बिगाड़ा कई दिग्गजों का खेल, राजनीति समाप्त होने का खतरा

निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी और अधिकारियों  द्वारा  निरीक्षण किया गया तो पाया कि निर्माणाधीन पुल के आस-पास बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारियों द्वारा फड़ लगाये गये है, जिन पर खरीददारी करने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे है जिस कारण जहाँ एक ओर पुल का निर्माण कार्य बाधित हो रहा है वही दूसरी ओर किसी भी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है।

पुल का निर्माण शांतिपूर्ण ढंग से हो और किसी प्रकार की घटना घटित न हो इसको संज्ञान में रखते हुए पुलिस और नगर निगम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वहां पर तैनात किया जाएगा। इनका दायित्व होगा कि पुल निर्माण में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और निर्माण कार्य के आस-पास किसी प्रकार का बाजार न लगे जिससे कि किसी भी घटना से बचा जा सके। साथ ही अधिकारी यहां पहुंच प्रतिदिन निरीक्षण करेगें ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी व रुकावट न आ सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: अपर नगर आयुक्त के दुर्व्यवहार से खफा व्यापारी, मेयर से की कार्यवाही की मांग 

संबंधित समाचार