निर्मला सीतारमण ने विष्णुपद के प्रसिद्ध देवघाट पर किया पिंडदान, मंदिर में की पूजा-अर्चना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बिहार के गया में पहुंचकर अपने परिवार के साथ मिलकर गया के विष्णुपद के प्रसिद्ध देवघाट पर पहुंचकर पिंडदान किया। इसके बाद विष्णुपद मंदिर में जाकर अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़ें-  कुतुब मीनार विवाद : अदालत करेगी हस्तक्षेप अर्जी की समीक्षा के लिये आदेश पारित 

उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए देवघाट पर पिंडदान व तर्पण किया। केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे। पिंडदान के बाद उन्होंने फल्गु नदी में तर्पण किया। इसके बाद विष्णुपद मंदिर में जाकर अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की।

महाबोधि मंदिर जाएंगी सीतारमण
पहली बार बिहार के गया पहुंची निर्मला सीतारमण पिंडदान और विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बोधगया महाबोधि मंदिर में जाकर भगवान बुद्ध का दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगी। गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण 1 दिसंबर की देर शाम ही गया सर्किट हाउस पहुंची थी। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था।

ये भी पढ़ें- पोल खुलने के डर से सार्वजनिक नहीं की गई अतिपिछड़ा आयोग की रिपोर्ट: सुशील कुमार मोदी

संबंधित समाचार