बरेली: एथलीट मीट में दूसरे दिन भी रहा अमरोहा के खिलाड़ियों का जलवा
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही 47वीं अंतरमहाविद्यालयी एथलेक्टिस महिला व पुरुष प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को तमाम खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें अमरोहा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। वहीं, मेजबान का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा। खिलाड़ियों का प्रदर्शन सामान्य तक सीमित रहा।
ये भी पढ़ें - बरेली: जेम पोर्टल से कंबल खरीद पर लगी आपत्ति, निकल गई टेंडर की तारीख
20 किमी पैदल चाल पुरुष श्रेणी में बदलू हसन कालेज अमरोहा के विशांत राना ने 1घंटा 35 मिनट 30 सेकेंड में कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला श्रेणी में अमरोहा की ही अमृता राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर दौड़ पुरुष में बिजनौर के सोहित कुमार व महिला श्रेणी में बरेली की उजाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ पुरुष में एसएस कालेज शाहजहांपुर के युनूस शाह व मॉडल पब्लिक एजुकेशन चंदौसी की गंगा को प्रथम स्थान मिला। ट्रिपल जंप पुरुष में धामपुर के सत्यम शर्मा को प्रथम स्थान मिला। चक्का फेंक में बदलू हसन कालेज अमरोहा के पुलकित व रामबाई अंबेडकर गजरौला की झलक चहल को प्रथम स्थान मिला। 100 मीटर बाधा दौड़ में चंदौसी के ललित कुमार व बरेली की शिवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर बाधा दौड़ पुरुष में रमा इंस्टीट्यूट कीरतपुर बिजनौर के मुकुल राठी व महिला श्रेणी में वाईएमएस मंडी धनौरा की बबीता को प्रथम स्थान मिला। 200 मीटर दौड़ महिला में अमरोहा की जोशिका पाल विजेता रहीं। वहीं, भाला फेंक में जेएसएच कालेज अमरोहा के जुनैद व वाईएमएस मंडी धनौरा की आरती विजेता रहीं।
ऊंची कूद में संभल के रोहित व धामपुर के दीपाली चौधरी विजेता रहीं। रिले दौड़ महिला में मंडी धनौरा की आकंक्षा संधू, बबीता, जोशिका पाल व पूजा प्रथम रहीं। वहीं रिले दौड़ पुरुष वर्ग में आरएसएम कालेज धामपुर के पंकज, हिमांशु यादव, आशित तोमर व सूरज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर सह आयोजन सचिव डा. नीरज कुमार, प्रो. जेएन मौर्य, प्रो. एके सिंह, डा. चारू मेहरोत्रा, प्रशासनिक अधिकारी ओपी मिश्रा, तपन वर्मा, सुधांशु शर्मा, आरएस यादव, धर्मेंद्र कुमार सैनी, संजीव अग्रवाल, जहीर अहमद, संजीव, अलंकृता, रोहित चौधरी मौजूद रहे। वहीं, निर्णायक मंडल में जेएस द्विवेदी, मृदुल बत्रा, बीपी शर्मा, सोनेद्र श्रोतिया मौजूद रहे।
स्टेरॉयड लेकर पहुंचने वाले खिलाड़ी को नहीं दिया जाएगा प्रमाण पत्र : अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शुक्रवार को स्टेरॉयड लेकर हंगामा करने वाले अब्दुल रज्जाक डिग्री कॉलेज जोया के खिलाड़ी आकाश कोली को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। वहीं, उसे प्रतियोगिता में शामिल होने का प्रमाण पत्र भी नहीं दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय की ओर से अब्दुल रज्जाक कॉलेज को चेतावनी दी है। प्रतियोगिता के पहले दिन 10 हजार मीटर दौड़ में आकाश कोली पर स्टेरॉयड की ओवरडोज से हंगामा कर साथियों पर पत्थर फेंकने का आरोप है। क्रीड़ा सचिव डा. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आकाश विश्वविद्यालय के किसी भी खेल आयोजन में हिस्सा नहीं ले सकेगा। वहीं, अब्दुल रज्जाक डिग्री कॉलेज को नोटिस भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बरेली छावनी का बढ़ा मान, रक्षा मंत्रालय से मिला दूसरा स्थान
