IND vs BAN ODI Series : वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी हुए बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

'मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है'

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। पता चला है कि शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलना भी संदिग्ध है। 

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, 'मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह टीम के साथ एक दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए।' शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला। बंगाल का यह तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप को देखते हुए इस प्रारूप में भारतीय टीम का अहम अंग है।

 शमी अगर टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाते हैं तो यह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए प्रत्येक मैच जीतना होगा। सूत्रों ने कहा,  'शमी का वनडे श्रृंखला से बाहर होना चिंता का विषय है लेकिन अगर वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर होते हैं तो यह बड़ी चिंता होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करनी है।' शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं।

भारत का बांग्लादेश दौरा 

  • दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे 
  • 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे 
  • 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे 
  • 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव) 
  •  22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

ये भी पढ़ें :  Vijay Hazare Trophy 2022 : सौराष्ट्र दूसरी बार बना चैंपियन, खिताबी मुकाबले में मजबूत महाराष्ट्र को हराया

संबंधित समाचार