BJP ने 15 साल में दिल्ली को कचरे का ढेर बना दिया: मनीष सिसोदिया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली में निगम चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राष्ट्रीय राजधानी को कचरे का ढेर बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी (आप) को ही चुनेंगे। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के तहत चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। 

ये भी पढ़ें- अब बदला हुआ शहर नजर आता है कोटा, जितनी तारीफ की जाए कम- CM गहलोत

सिसोदिया ने कहा, भाजपा एमसीडी में 15 साल तक सत्ता में रही और उसने दिल्ली को कूड़े के ढेर तथा आवारा पशुओं की राजधानी बना दिया है। इस बार दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोग एमसीडी के लिए अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे।

ये भी पढ़ें- बंगाल में अभिषेक बनर्जी की रैली के स्थान के नजदीक विस्फोट, दो लोगों की मौत, कई घायल

 

संबंधित समाचार