रायबरेली: चौथे दिन भी जारी है बिजली कर्मियों की हड़ताल, सामान्य कामकाज प्रभावित
अमृत विचार,रायबरेली। निजीकरण समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों की चल रही हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया है। इस बीच विद्युत वितरण व्यवस्था संविदा कर्मचारियों के द्वारा संचालित हो रही है।
विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के दफ्तर के सामने धरना दिया। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का यह कहना रहा कि उनके द्वारा लगातार चार दिनों से धरना दिया जा रहा है । बिजली कर्मचारियों ने इस आंदोलन में आम लोगों से भी समर्थन की अपील की है। कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि आम जनता को दिक्कतें हो रही हैं। हम लोग नहीं चाहते कि जनता परेशान हो। लेकिन सरकार आंख बंद किए हुए है।
जनहित में सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं कर रही है। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने और मांग उठाई है कि उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाएं जिससे कि किसी को कोई दिक्कत ना हो ।विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लामबंद होकर आंदोलन किया है। इस मैके पी कैलाश यादव विद्युत कर्मचारी संघ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश,धीरेंद्र कुमार विद्युत अभियंता संघ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर काशी में उत्साह, गंगा आरती में दिखा नजारा
