तारीफ करोगे कब तक? शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया मजेदार वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी अपनी फनी अंदाज और फनी वीडियो के लिए फेमस है। शिल्प अक्सर फैंस के साथ अपना मजेदार वीडियो शेयर करती है।
शिल्पा ने एक बार फिर से अपना एक मजेदार रील वीडियो शेयर किया है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा लेटेस्ट इंस्टा रील शूट किया है, जिसमें वह एक शख्स से सवाल कर रही हैं कि ‘तारीफ करोगे कब तक’।
https://www.instagram.com/p/ClqAIO5PKD3/?hl=en
वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे डायरेक्टर का इनर मोनोलॉग। वीडियो में शिल्पा कहती हैं, तारीफ करोगे कब तक? इस पर उनके डायरेक्टर (शख्स) को ‘तेरे चेहरे में मेकअप रहेगा जबतक’ कहते हुए देखा जा सकता है। शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- यशराज बैनर ने शेयर की फिल्म पठान की नई फोटोज, स्टंट करते दिखे शाहरुख खान
