CM शिवराज का फैसला ऑन द स्पॉट, नाराजगी के बाद सोनगरिया को हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद विभाग के प्रभारी प्रमुख अभियंता के सोनगरिया का आज स्थानांतरण कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- 'मां की फोटो के सामने कैसे बैठ सकते हैं’, MCD चुनाव से पहले कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव पर भड़के संदीप दीक्षित

तबादला आदेश के अनुसार प्रभारी प्रमुख अभियंता सोनगरिया को प्रमुख अभियंता (सलाहकार) के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर संजय कुमार अंधवान को प्रभारी प्रमुख अभियंता पदस्थ किया गया है। अंधवान अब तक जल निगम मर्यादित में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ थे।

इसके अलावा विभाग के दो अन्य वरिष्ठ अधियंताओं पी के मैदमवार और आर एल एस मौर्य के भी तबादले हुए हैं। इसके पहले शिवराज ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान विभाग के कार्यों में लापरवाही सामने आयी थी और इस बात पर मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी व्यक्त की थी।

ये भी पढ़ें- मैनपुरी उपचुनाव : एसपी सिंह बघेल का दावा, कल मेरे सपने में आए थे मुलायम सिंह

संबंधित समाचार