भारतीय स्टार्टअप ‘ख्याति’ Earthshot Awards के पांच विजेताओं में शामिल
न्यूयॉर्क। सरल कृषि समाधान मुहैया कराने वाले भारतीय स्टार्टअप ‘ख्याति’ को इस साल का प्रतिष्ठित ‘अर्थशॉट’ पुरस्कार मिला है। ख्याति को चार अन्य विजेताओं के साथ इस पुरस्कार के लिए चुना गया। यह पहल प्रिंस विलियम ने शुरू की थी और इसके तहत प्रत्येक विजेता को दस लाख पाउंड की पुरस्कार राशि दी जाती है।
Congratulations to our 2022 #EarthshotPrize Winners!! pic.twitter.com/meMAjmArSs
— The Earthshot Prize (@EarthshotPrize) December 3, 2022
‘ख्याति’ को ‘प्रकृति संरक्षण एवं बहाली’ श्रेणी में विजेता घोषित किया गया। अर्थशॉट ने एक बयान में बताया कि इस श्रेणी के तहत छोटे किसानों को लागत कम करने, पैदावार बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर देश में आजीविका बचाने के लिए अग्रणी समाधान मुहैया करवाए जाते हैं। इस पहल में, जलवायु परिवर्तन के खतरे को देखते हुए नवोन्मेषी समाधान देने वाली परियोजनाओं का वित्तपोषण किया जाता है।
2030 तक हर वर्ष पांच अर्थशॉट पुरस्कार दिए जाएंगे। बोस्टन में हुए पुरस्कार समारोह में प्रिंस विलियम्स ने कहा, ‘‘आज हमने जो अर्थशॉट समाधान देखें हैं वे यह साबित करते हैं कि हम अपनी धरती की सबसे बड़ी चुनौतियों से पार पा सकते हैं।’’ ख्याति के सीईओ एवं सह-संस्थापक कौशिक कप्पागंतुलु ने कहा, ‘‘हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
दुनिया छोटे किसानों पर निर्भर है, इसके बावजूद उनका जीवन सबसे कठिन होता है। हमारा समाधान ‘ग्रीनहाउस-इन-ए-बॉक्स’ भारत के किसानों को सशक्त कर रहा है।’’
पुरस्कार के अन्य चार विजेता- क्लीन अवर एयर: मुकुरु क्लीन स्टोव्ज (केन्या), रिवाईव अवर ओशन्स: इंडिजिनस वुमन ऑफ द ग्रेट बैरियर रीफ (ऑस्ट्रेलिया), बिल्ड ए वेस्ट-फ्री वर्ल्ड: नोतप्ला (ब्रिटेन) और फिक्स अवर क्लाइमेट: 44.01 (ओमान) हैं।
