अयोध्या : पूर्ण टीकाकरण से वंचित बच्चों का हो सर्वे
विशेष पखवारा जनवरी माह से होगा शुरू, आशा, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकत्री करेंगी सर्वे
अमृत विचार, अयोध्या। आगामी तीन माह में विशेष टीकाकरण पखवारे को लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें मीजल्स रुबेला का 95 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल करने व पूर्ण नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीकाकरण पर चर्चा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा ने कहा कि जनपद में पूर्ण टीकाकरण से वंचित बच्चों का प्रत्येक दशा में आशा, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से सर्वे कराया जाए। उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण के तहत प्रथम पखवारा 9 से 20 जनवरी, द्वितीय 13 फरवरी से 24 फरवरी और तृतीय पखवारा 13 मार्च से 24 मार्च तक होगा। सीएमओ ने बताया कि बच्चों में मीजल्स रुबेला का खतरा सबसे ज्यादा रहता है।
निर्देश दिए कि विशेष टीकाकरण पखवारे में 95 प्रतिशत से ज्यादा शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स रुबेला की दोनों डोज ज़रूर लगा दी जाए। सत्रों की कार्ययोजना समय से तैयार कर ली जाए। फ्रंट लाईन वर्कर्स आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जाए।
इसके अलावा सर्वे किए गए घरों पर हाउस मार्किंग की जाए। कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिलीप सिंह, उप प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वेद प्रकाश त्रिपाठी, वीसीसीएम कौशलेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या जोन में पांच नई शाखाएं खोलेगा यूको बैंक
