अब साल भर तक नहीं करना होगा रिचार्ज, इस कंपनी ने पेश किया धाकड़ प्लान

अब साल भर तक नहीं करना होगा रिचार्ज, इस कंपनी ने पेश किया धाकड़ प्लान

Vodafone Idea Plans: आज के दौर में हर इंसान के पास स्मार्टफोन उपल्बध है। टेलीकॉम कंपनियां अक्सर ग्राहकों के लिए नए-नए लान पेश करती रहती हैं। इस कड़ी वोडफोन आइडिया यानि VI सस्ते प्लान्स इंट्रोड्यूस कर रहा है। वैसे कंपनी ने कोई सस्ता प्लान लॉन्च नहीं किया है, बल्कि एक वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी का ये प्लान एक प्रीमियम ऑफर है, जो डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ कई दूसरे बेनिफिट्स देता है। तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

ये भी पढ़ें- Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में GLB और EQB मॉडल उतारे, कीमत 63.8-74.5 लाख रुपए

Vi का नया रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया (
Vi Recharge Plans) के लेटेस्ट प्लान की बात करें, तो इसके लिए आपको 2,999 रुपये खर्च करने होंगे। कई रिचार्ज प्लान में आपको काफी ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें यूजर्स को कुल 850GB डेटा मिलता है, जिसे आप पूरे साल यूज कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।

अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS
रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं। यानी इस रिचार्ज प्लान के बाद आपको एक साल तक कोई चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इसमें यूजर्स को एडिशन बेनिफिट्स भी मिलते हैं। कंज्यूमर्स को Vi Movies & TV का VIP एक्सेस मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को बिंग ऑल नाइट का फायदा मिलेगा।

रात में फ्री मिलेगा इंटरनेट
इस ऑफर के तहत यूजर्स रात
12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। ये डेटा यूजर्स को बिना किसी एडिशन कॉस्ट के मिलेगा। 850GB डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे/MB के रेट से डेटा मिलता रहेगा। कंपनी ने दिवाली के मौके पर भी ऐसे ही कुछ ऑफर्स का ऐलान किया है।

ये प्लान यूजर्स को लगभग 230 रुपये प्रति 28 दिनों के रेट पर मिल रहा है। उस वक्त वोडाफोन आइडिया ने 1,449 रुपये, 2899 रुपये और 3099 रुपये का तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान इंट्रोड्यूस किए थे। तीनों ही प्लान्स लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें- Samsung करेगी 1000 इंजीनियरों की नियुक्ति, रिसर्च और डेवलपमेंट का करेंगे काम

ताजा समाचार

Bareilly News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नाथ नगरी से बुद्ध नगरी के लिए हवाई सेवा को मिली मंजूरी
Bareilly News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की वजह से कल रहेगा रूट डायवर्जन, बदायूं रोड पर नहीं जाएंगे भारी वाहन
Bareilly News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पिछड़ा जिला, प्रदेश में 60वां स्थान
Bareilly News: जिला अस्पताल में लेजर विधि से होगी आंखों की सर्जरी, मशीन मंगाने के लिए प्रस्ताव तैयार
Bareilly News: फटे और काई वाले एस्ट्रोटर्फ ट्रैक पर अभ्यास कर चोटिल हो रहे खिलाड़ी, अभी तक नहीं हो पाई मरम्मत
Bareilly News: दबंग ने दुकान पर बैठे हलवाई को मारी गोली, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज