IND VS BAN 1st ODI: टीम इंडिया के गेंदबाजों को कैच छोड़ना पड़ा भारी, बांग्लादेश ने एक विकेट से जीता मैच
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ढाका के शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया । बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में 1 विकेट से हरा दिया। टीम के लिए मेहदी हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोमांचक जीत दिलाई। बता दें बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता मिला था। टॉस बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने जीता था। इस मैच में भारत ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पदार्पण का मौका दिया। अंतिम एकादश में वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर और दीपक चाहर सभी को शामिल किया गया। भारत की ओर से विकेटकीपर की भूमिका उप कप्तान लोकेश राहुल निभाई।
6:30 PM: बांग्लादेश के 9 विकेट गिरे
लोकेश राहुल ने गजब की फुर्ती दिखाई और हसन महमूद को स्टंप कर दिया। इस विकेट के बाद बांग्लादेश की टीम का 9वां विकेट गिरा
6:05 PM: बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश टीम को छठा झटका दिया। 128 रनों के स्कोर पर ही सिराज ने बांग्लादेश टीम के मुश्फिकुर रहीम को शिकार बनाया।
5:15PM: सुंदर को मिला दूसरा विकेट
वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश को एक और झटका दिया है। सुंदर ने शाकिब अल हसन को चलता कर दिया। 24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 97 रन है।
4:55 PM: लिटन दास आउट
बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान लिटन दास को आउट कर दिया है। लिटन ने 63 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौका और एक छक्का शामिल रहा। बांग्लादेश का स्कोर 19.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 74 रन है।
3:59 PM: अनामुल हक आउट
अब सिराज ने अनामुल हक को आउट कर दिया। अनामुल महज 14 रन बना पाए । बांग्लादेश का स्कोर 9.3 ओवर में दो विकेट पर 26 रन है। शाकिब अल हसन 0 और लिटन दास 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3:20 PM: बांग्लादेश को पहला झटका
दीपक चाहर ने पहली ही बॉल पर नजमुल हुसैन शंतो को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। शंतो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
2:40 PM: बांग्लादेश को दिया 187 रनों का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है।
Innings Break!#TeamIndia all out for 186 runs in 41.2 overs.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
KL Rahul top scored with the bat with 73 off 70 deliveries.
Scorecard - https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/rwFk3314WF
2:10 PM: भारत के आठ विकेट गिरे
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। केएल राहुल खेल रहे हैं। शार्दूल ठाकुर (2) के बाद दीपक चाहर (0) भी जल्दी चलते बने। इससे पहले नंबर-6 पर खेलने आए शहबाज अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें इबादत हुसैन ने शाकिब के हाथ कैच कराया।
1:50 PM: राहुल का शानदार अर्धशतक
केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 49 बॉल पर अपना पचासा पूरा किया, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। भारत ने 32. ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और शहबाज अहमद खेल रहे हैं।
FIFTY for KL Rahul 👏👏#TeamIndia vice-captain @klrahul brings up his 11th ODI half-century off 49 deliveries.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
Live - https://t.co/6SPL7KHli8 #BANvIND pic.twitter.com/MB2pMViVXQ
1:23 PM: भारत का स्कोर 100 के पार
25 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है। भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 105 रन है। केएल राहुल 21 और वॉशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
1:08 PM: श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे
भारत के चार विकेट गिर चुके हैं। अब श्रेयस अय्यर भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। श्रेयस को इबादत हुसैन ने विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। 21.4 ओवर में भारत- 96/4. केएल राहुल 16 और वॉशिंगटन सुंदर तीन रन पर खेल रहे हैं।
Disciplined bowling from Bangladesh so far!
— ICC (@ICC) December 4, 2022
Follow the #BANvIND action 👉 https://t.co/Ymfh2IDe14 pic.twitter.com/Slbp0P3UdY
12:20 PM: भारत के तीन विकेट गिरे
रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी विकेट गिर गया है। ये दोनों विकेट शाकिब अल हसन ने लिए हैं। रोहित ने 27 और कोहली ने 9 रनों का योगदान दिया। भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद तीन विकेट पर 49 रन है। श्रेयस अय्यर एक और केएल राहुल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।
☝️ Rohit Sharma
— ICC (@ICC) December 4, 2022
☝️ Virat Kohli
Two wickets in quick succession for Bangladesh 💥
Follow the #BANvIND action 👉 https://t.co/Ymfh2IDe14 pic.twitter.com/qOGZhPQUCV
11:59 AM: शिखर धवन आउट
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। शिखर धवन स्पिनर मेहदी हसन की बॉल पर बोल्ड हो गए। धवन ने 17 बॉल पर सात रन बनाए। भारत का स्कोर 6.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 23 रन है।
11:40 AM: भारत की बैटिंग शुरू
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है। शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर है। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने पहला ओवर फेंका है।
🚨 UPDATE
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
In consultation with the BCCI Medical Team, Rishabh Pant has been released from the ODI squad. He will join the team ahead of the Test series. No replacement has been sought
Axar Patel was not available for selection for the first ODI.#TeamIndia | #BANvIND
11:15 AM: ऋषभ पंत पूरी वनडे टीम से बाहर
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीसीसीआई की मेडिकल टीम की सलाह पर पूरी वनडे टीम से बाहर कर दिए गए हैं। टीम से हरी झंडी मिलने के बाद वे टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं।
🚨 Toss & Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
Bangladesh have elected to bowl against #TeamIndia in the first #BANvIND ODI.
Follow the match 👉 https://t.co/XA4dUcD6iy
A look at our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/cwbB8cdXfP
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।
ये भी पढ़ें : PAK vs ENG 1st Test Day 3 : तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक, फिर भी इंग्लैंड से पीछे पाकिस्तान
