अयोध्या: एसएसपी ने देखे अभिलेख, बेहतर रखरखाव को किया निर्देशित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या एसएसपी का चार्ज संभालते ही मुनिराज जी ने रविवार को अधिकारियों से मीटिंग की तो शाम को नगर क्षेत्र के भ्रमण पर निकल लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया। सोमवार को  कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उनके त्वरित निस्तारण और कार्रवाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद पुलिस आफिस व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।

एसएसपी मुनिराज जी द्वारा पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में समस्या लेकर आयी हुयी जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण एवं कार्रवाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। समस्याओं को सुनने व निस्तारित करने के बाद पुलिस कार्यालय सीसीटीएनएस, प्रधान लिपिक शाखा, आइजीआरएस, वाचक, जनशिकायत, अभिसूचना आदि शाखाओं के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। 

कार्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में पूछताछ एवं अभिलेखों का अवलोकन किया और उनको सही ढंग से रखरखाव के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय को स्वच्छ रखने के कड़े निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं, थानाध्यक्षों को तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश

संबंधित समाचार