वाराणसी: BHU में छात्रों ने पीएचडी प्रवेश को लेकर किया हंगामा, जड़ा ताला
वाराणसी, अमृत विचार। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों ने आज जमकर हंगामा किया। छात्रों ने लॉबी के चॅनेल में ताला जड़कर आवागमन को बाधित कर दिया। यहां छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर पीएचडी में प्रवेश को लेकर धांधली लगाने का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि अपात्रों को प्रवेश में वरीयता दी गयी है। इसको लेकर दिनभर हंगामा चला। विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात को लेकर छात्रों से संवाद करने की कोशिश कर रहा है। परिसर में सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: 15 दिसंबर के बाद प्रशासन करेगा अलाव की व्यवस्था
