आजमगढ़: 15 दिसंबर के बाद प्रशासन करेगा अलाव की व्यवस्था
आजमगढ़, अमृत विचार। पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गयी है। ऐसे में अब लोगों को अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है। लेकिन, अभी तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कहीं भी प्रशासन द्वारा अलाव नहीं जलवाया गया है। हालांकि शासन की तरफ से इसके लिए धन जिला प्रशासन को मिल चुका है।
प्रशासन का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद अलाव जलवाए जाएंगे। जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। नगरपालिका क्षेत्र में अलाव जलवाने के लिए टेंडर कराए जा रहे हैं। वहीं तहसीलों को धन का आवंटन कर लेखपालों के माध्यम से अलाव को जलवाया जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि शासन से अलाव को जलाने के लिए लगभग चार लाख रुपये का बजट मिला है। हमारी ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। 15 दिसंबर के बाद अलाव जलवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बलिया: पंचमुखी हनुमान मंदिर से चोरों ने दीपस्तंभ किया पार, जांच में जुटी पुलिस
