बलिया: पंचमुखी हनुमान मंदिर से चोरों ने दीपस्तंभ किया पार, जांच में जुटी पुलिस     

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। शहर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के दरवाजा के ऊपर छूटे स्थान के रास्ते दाखिल हुए चोरों ने देर रात पीतल के लंबे दीपस्तंभ पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जगने के बाद मंदिर के पुजारी को चोरी की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

नगर के दक्षिणी छोर पर दहताल के किनारे काफी पुराना मौनी बाबा हनुमान मंदिर है। इस मंदिर से सटे दक्षिण में पंचमुखी हनुमान मंदिर है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात में रोज की तरह भोग लगाने के बाद वह मंदिर के पीछे स्थित अपने कमरे में जाकर सो गए। बताया कि रात में चोरों ने पंचमुखी मंदिर में रखे लगभग 12 सौ रुपये मूल्य के पीतल के दीपस्तंभ उठा लेे गए। मंदिर के उत्तर मौनी बाबा हनुमान मंदिर के समक्ष रखेे गए लोहे की दान पेटिका की कुंडी को तोड़ने का प्रयास भी चोरों ने किया। 

ये भी पढ़ें-यूपी उपचुनाव: मैनपुरी में दोपहर एक बजे तक 31.6, खतौली में 33.2 और रामपुर 19. 01 फीसदी पड़े वोट        

संबंधित समाचार