शादी को लेकर Kartik Aaryan ने बताया प्लान, कहा मां चाहती हैं कि..

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

कार्तिक फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फ्रेडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं।  फिल्म का प्रीमियर 2 दिसंबर 2022 को डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ। इस सफलता के बीच कार्तिक आर्यन की शादी की भी बात भी उठी कि शादी को लेकर कार्तिक का प्लान क्या है

मुबंई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने करियर की उचाइयों पर हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्में खूब पसंद की जा रही हैं। जहां एक तरफ अन्य एक्टर की फिल्मों एक बाद एक फ्लॉप हो रही हैं। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्में अच्छी कमाई कर रही है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी रिलीज हुई है। फिल्म खूब पसंद की जा रही है।   

ये भी पढ़ें:-Akshay Kumar अपकमिंग प्रोजेक्ट में जुटे, सेक्स एजुकेशन पर बना रहें फिल्म

कार्तिक फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फ्रेडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं।  फिल्म का प्रीमियर 2 दिसंबर 2022 को डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ। इस सफलता के बीच कार्तिक आर्यन की शादी की भी बात भी उठी कि शादी को लेकर कार्तिक का प्लान क्या है।

शादी के लेकर कार्तिक का प्लान
कार्तिक के काम के अलावा पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में बनी रहती है। एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी मां चाहती है कि वह घर बसाने की प्लानिंग करने से पहले अगले तीन से चार साल तक काम करे क्योंकि वह नहीं चाहती कि उनका ध्यान बंटे। उन्होंने कहा कि मैं इस समय अपने काम पर भी ध्यान दे रहा हूं। शुक्र है कि अभी तक उनकी ओर से कोई दबाव नहीं है। 

ये भी पढ़ें:-आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' Netflix पर होगी रिलीज  

संबंधित समाचार