Akshay Kumar अपकमिंग प्रोजेक्ट में जुटे, सेक्स एजुकेशन पर बना रहें फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

अक्षय कुमार ने बताया कि वह 2 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिसमें एक साइंस फिक्शन पर बेस्ड वेब सीरीज है और दूसरी सेक्स एजुकेशन जैसे टॉपिक पर फिल्म।

मुबंई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट से पर्दा उठाया है। 2022 में अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्में बॉक्स आफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी। लेकिन अक्षय कुमार यहां रूके नहीं वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर जुट गए हैं। वह 2 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:-आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' Netflix पर होगी रिलीज  

अक्षय की 2022 के लास्ट महीने तक पांच फिल्में रिलीज हुईं। मार्च में बच्चन पांडे, जून महीने में पृथ्वीराज, अगस्त माह में रक्षा बंधन, सितंबर महीने में कठपुतली और अक्टूबर महीने में फिल्म राम सेतु रिलीज हुई है। भले ही ये सभी फिल्में खास कमाई नहीं कर पाई। पर उनके फैन फॉलोइंग पर और काम पर कोई असर नहीं पड़ा है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से पर्दा उठाया है।

स्क्रिप्ट पर काम शुरू
अक्षय कुमार ने बताया कि वह 2 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिसमें एक साइंस फिक्शन पर बेस्ड वेब सीरीज है और दूसरी सेक्स एजुकेशन जैसे टॉपिक पर फिल्म। अक्षय ने कहा कि दोनों फिल्मों के स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:-वेबसीरीज Mirzapur 3 की शूटिंग पूरी,  भावुक हुए अली, शेयर किए इमोशनल पोस्ट

संबंधित समाचार