उन्नाव: किसान से दिनदहाड़े लूटे दो लाख रुपये, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहारावां और लाला खेड़ा गांव के बीच में एक किसान से दो लाख की लूट करने की वारदात सामने आई है। किसान ने बैंक से ये पैसे अपनी बेटी की शादी के लिये निकाले थे जिन्हें लेकर वह बैंक से घर जा रहा था। रास्ते मे लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची उन्नाव पुलिस जांच में जुटी। वही सीओ हसनगंज दीपक कुमार सिंह ने मौके पर पॅहुच कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिप्रसाद पुत्र जगन्नाथ निवासी लालाखेड़ा के घर बेटी का विवाह था। जिसका तिलक समारोह आगामी11 दिसम्बर को होना है और विवाह 16 दिसम्बर को। जिसके लिए आज किसान ने  स्टेट बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात लुटेरों द्वारा किसान के पास से दो लाख रुपया लूट लिया गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ हसनगंज दीपक कुमार सिंह व थाना प्रभारी अमित सिंह ने मामले की जांच कर रहे है। वही सीओ हसनगंज दीपक कुमार सिंह सीसीटीवी खंगालने में जुट गए ।
 
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: मैनपुरी में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, सरकारी गाड़ी में EVM पकड़ने का दावा        

संबंधित समाचार