चुनावी कार्य में लापरवाही बरतने पर फिर बड़ी कार्रवाई, 10 कर्मचारी निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने फोटो निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्यक्रम वर्तमान में प्रचलित है।

इसी क्रम में नौ नवम्बर से आठ दिसम्बर 2022 तक बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर बैठकर दावे आपत्ति प्राप्त कर रहे हैं। प्रारूप-6 (नवीन नाम जोड़ने) का आवेदन एक भी या प्रगति नगण्य के बराबर पाई गई थीं।

इस लापरवाही के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने कल 10 बीएलओ को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें : कम पानी की जरूरत वाली फसलों को अपनाने की जरूरत : पराजुली 

संबंधित समाचार