BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, ढ़ाई किलो हेरोइन बरामद
जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे गिरा दिया। क्षेत्र की तलाशी लेने पर गांव के खेतों में गिरा एक क्षतिग्रस्त क्वाडकॉप्टर और दो किलो 470 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ।
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानोंने पाकिस्तानी तस्करों को प्रयास को विफल करते हुए सोमवार देर रात तरन तारन जिले के कालिया गांव में पड़ोसी देश के एक ड्रोन को मार गिराया। सुरक्षा बल ने घटना स्थल से ड्रोन के साथ दो किलो 470 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें:-चुनावी कार्य में लापरवाही बरतने पर फिर बड़ी कार्रवाई, 10 कर्मचारी निलंबित
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बल ने सोमवार की रात को पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन की भिन्नभिनाहट सुनी। उन्होंने बताया कि जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे गिरा दिया। क्षेत्र की तलाशी लेने पर गांव के खेतों में गिरा एक क्षतिग्रस्त क्वाडकॉप्टर और दो किलो 470 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें:-चुनावी कार्य में लापरवाही बरतने पर फिर बड़ी कार्रवाई, 10 कर्मचारी निलंबित
