बाबरी मस्जिद का विध्वंस ‘अन्याय का प्रतीक’: ओवैसी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख एवं हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बाबरी मस्जिद के विध्वंस को ‘अन्याय का प्रतीक बताते हुए कहा कि छह दिसंबर भारतीय लोकतंत्र के लिए हमेशा ‘काला दिन’ रहेगा। ओवैसी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, बाबरी मस्जिद’ की अपवित्रता और विध्वंस अन्याय का प्रतीक है। एआईएमआईएम के नेता ने कहा कि बाबरी मस्जिद के विनाश के लिए जिम्मेदार लोगों को कभी दोषी नहीं ठहराया गया। 

ये भी पढे़ं- दिल्ली HC ने 33 सप्ताह की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की अनुमति

उन्होंने कहा, हम इसे नहीं भूलेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां भी इसे याद रखें। इस बीच, शहर में आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की 30वीं बरसी मनाई जा रही है और कई शैक्षणिक संस्थानों ने ‘काला दिवस’ के रूप में अवकाश घोषित किया है।

पुलिस ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। यहां के सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में पुलिस पिकेट भी तैनात की गई है। शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में तेलंगाना पुलिस की विभिन्न इकाइयों से लिए गए सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

ये भी पढे़ं- उत्तर बंगाल में अलग कामतापुरी राज्य की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन से ट्रेन सेवाएं बाधित 

 

संबंधित समाचार