भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच बने Hrishikesh Kanitkar, रमेश पवार को NCA भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ऋषिकेश कानिटकर ने कहा, राष्ट्रीय महिला टीम का बैटिंग कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई ने पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट ऋषिकेश कानिटकर को इंडियन विमेंस टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है। जबकि टीम के हेड कोच रमेश पवार को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) भेजा गया है। पवार बेंगलुरू में वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करेंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैच की टी-20 सीरीज से पहले ऋषिकेश कानिटकर टीम से जुड़ जाएंगे। 

बैटिंग कोच नियुक्त होने के बाद ऋषिकेश का बयान
ऋषिकेश कानिटकर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच नियुक्त किए जाने के बाद कहा, 'राष्ट्रीय महिला टीम का बैटिंग कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में जबर्दस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मेरा मानना है कि यह टीम आगामी चुनौतियों के लिए तैयार है। हमारे पास कुछ बड़ी प्रतियोगिताएं आ रही हैं और यह टीम के लिए और बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है।

'वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
वहीं, विमेंस टीम के पूर्व हेड कोच रमेश पवार ने कहा- 'सीनियर विमेंस टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने कुछ दिग्गजों और देश के उभरते टैलेंट के साथ काम किया है। एनसीए में अपनी नई भूमिका के साथ, मैं भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने में मदद करने के लिए अपने वर्षों के अनुभव को आगे बढ़ाना चाहूंगा। मैं खेल और बेंच स्ट्रेंथ के विकास के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।

ये भी पढ़ें :  IND vs BAN : दूसरे वनडे में हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

संबंधित समाचार