हल्द्वानी: राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में मिले क्षैतिज आरक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वराज हिंद फौज की बैठक मंगलवार को तिकोनिया स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं और उनके निदान को लेकर चर्चा की गई। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की मांग उठाई गई।
 

बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारी आज भी चिन्हित होने से रह गये हैं, उनका शीघ्र चिन्हीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने आंदोलनकारियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये पेंशन देने तथा हर ब्लाक में आंदोलनकारियों के नाम से एक पार्क का नाम रखने की भी मांग उठाई। कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।

सुशील भट्ट ने कहा कि स्वराज हिन्द फौज ने यूकेडी, आप, बसपा, उपपा समेत अन्य क्षेत्रीय संगठनों को राज्य हित में एक मंच पर लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। जिसके लिए जल्द ही तीसरे मोर्चे की बैठक की जायेगी। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी नीमा भट्ट, कमल जोशी, गिरीश चन्द्र लोहनी, डॉ. हरीश पाल, भगवती जोशी, बच्ची देवी बोरा, भावना सती, विद्या जोशी, दीपा त्रिपाठी, फौजी सुनील भट्ट, आर्येन्द्र शर्मा, लक्ष्मण गैड़ा, वीरेंद्र बर्गली, बीसी तिवारी आदि मौजूद रहे।