हल्द्वानी: स्वर संगम के दो कलाकारों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वर संगम संगीत संस्थान हीरानगर हल्द्वानी के दो कलाकारों का चयन क्लासिकल वॉइस ऑफ इंडिया के ग्रैंड फिनाले में हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में हनुमंत पंत बांसुरी और विशेष तिवारी वायलिन पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
 

संस्थान के निदेशक आचार्य हरीश चंद्र पंत ने बताया कि शास्त्रीय गायन, वादन और कथक नृत्य की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में कोलकाता, भुवनेश्वर, नई दिल्ली, मुंबई व वाराणसी आदि शहरों से ऑफलाइन व ऑनलाइन ऑडिशन हुए। चयनित प्रतिभाशाली कलाकारों को 8, 9 व 10 दिसंबर को मंच प्रदर्शन करने के लिए लखनऊ आमंत्रित किया गया है।

जिसमें हल्द्वानी से उनके दो शिष्य हनुमंत पंत व विशेष तिवारी भी शामिल रहेंगे। दोनों कलाकारों के चयन पर संगीत प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आचार्य पंत ने बताया कि वर्ष 2021 में उनकी कनिष्ठ शिष्या बांसुरी वादिका आहना सचदेवा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था।

संबंधित समाचार