बरेली: दहेज के लिए पत्नी को निकाला, दूसरी को ले आया
भोजीपुरा की रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर लगाए आरोप, बोली मुझे निकालकर गांव की दूसरी महिला को रख रहा पति
बरेली, अमृत विचार। एक लाख रुपये और बाइक न देने पर पति ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया और बिना तलाक के दूसरी महिला को घर में लाकर रखने लगा है। पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय में इसकी शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोजीपुरा के सैदपुर चुन्नीलाल की रहने वाली शहाना ने बताया कि उसका निकाह गांव के युवक के साथ हुआ था।
निकाह के कुछ समय बाद ही पति और ससुरालवाले उससे दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की नकदी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति ने उसे पीटकर 25 जून 2022 को घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि उसका पति गांव की रहने वाली दूसरी महिला को अपने साथ रख रहा है। इससे उसका परिवार खराब हो रहा है। महिला ने मंगलवार को एसपी देहात से मामले की शिकायत की है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीएम के दौरे को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की लगाई ड्यूटी
