बरेली: मानव जीवन में बताया रामकथा का महत्व
बरेली, अमृत विचार न्यूज। रामपुर बाग स्थित आनंद आश्रम में गोंडा के कथा व्यास राधेश्याम द्विवेदी रामायणी महाराज ने कहा कि मानव जीवन प्रभु कृपा से प्राप्त होता है, इसलिए पग-पग पर परमात्मा का हमेशा स्मरण करते रहना चाहिए । जिस जीवन में सत्संग सुमिरन और साधना का क्रम निरंतर रहता है, वही जीवन धन्य एवं दिव्य माना गया है।
श्री राम की शरण में रहते हुए प्रभु का स्मरण करते रहना चाहिए। कथा में नर सिंह मोदी,अशोक अग्रवाल, सुरेश वर्मा, मोहन खंडेलवाल अनिल गुप्ता महेश गुप्ता, अनीता, बीना अग्रवाल आदि रहे। मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल ने बताया कथा के बाद महाआरती होगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीएम से आस...स्वास्थ्य विभाग की सुधर जाए सेहत, मानव संसाधनों की कमी बेहतर इलाज में रोड़ा
