बरेली: एम्स के लिफ्ट मैकेनिक को बनाया जहरखुरानी का शिकार
बरेली अमृत विचार। जहर खुरानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली से बरेली आ रहे एम्स के लिफ्ट मैकेनिक को जहरखुरान गिरोह ने शिकार बनाया। बरेली जंक्शन पर वह बदहवास मिले। शाहजहांपुर के पुवायां निवासी राजू के मुताबिक वह ट्रेन से बरेली आ रहे थे। ट्रेन में पहले से बैठे दो युवकों ने अपने आप को शाहजहांपुर का रहने वाला बताया।
कई लोगों के नाम बताकर उसके साथ दोस्ती की और कोल्डड्रिंक पिला दी। इसके बाद वह बेहोश हो गए। राजू के मुताबिक उनके पास नौ हजार रुपये, 14 हजार का मोबाइल, पर्स, बैग में कपड़े आदि सामान था। होश आने पर रुपये व सामान गायब था। जीआरपी ने रुपये देकर उन्हें शाहजहांपुर भेजा। राजू एम्स में लिफ्ट मैकेनिक हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, छह पर लगी गैंगस्टर
