Pilibhit: IPS अतुल शर्मा बने पीलीभीत के नए SP, दिनेश कुमार पी. का कमिश्नरेट गाजियाबाद तबादला 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी सरकार ने मंगलवार देर रात 6 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें दो आईजी स्तर समेत चार एसपी स्तर के अफसर हैं। पीलीभीत और चित्रकूट के एसपी भी बदले गए हैं। चित्रकूट के एसपी रहे अतुल शर्मा को अब पीलीभीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2-(7)

वहीं, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात वृंदा शुक्ला को चित्रकूट का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा, पीलीभीत के एसपी रहे दिनेश कुमार पी. को कमिश्नरेट गाजियाबाद भेजा गया है।


ये भी पढ़ें : लखनऊ: यूपी में 6 IPS अफसरों के तबादले, गाजियाबाद के ADCP बने दिनेश पी

संबंधित समाचार