लखनऊ: यूपी में 6 IPS अफसरों के तबादले, गाजियाबाद के ADCP बने दिनेश पी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में 6 आईपीएस के तबादले किये गए हैं। इन तबादलों को निकाय चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तबादले के बाद दिनेश पी को गाजियाबाद का एडीसीपी बनाया गया है। इसी तरह आकाश कुलहरी प्रयागराज के एडीसीपी होंगे। इसके आलावा जुगल किशोर तिवारी DIG फायर सर्विस, अतुल शर्मा एसपी पीलीभीत, वृंदा शुक्ला एसपी चित्रकूट और अष्टभुजा सिंह को एसपी रेलवे प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
ये भी पढ़ें-बरेली: ताइवान में पढ़ने जाएंगे विश्वविद्यालय के छात्र, एक से तीन महीने की कर सकेंगे इंटरनशिप
