शाहजहांपुर को मिली सीएम की सौगात, 308.18 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शाहजहांपुर में 308.18 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया और 15 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

सीएम योगी ने कहा कि सरकारें जिस विजन के अनुसार 2017 के पहले कार्य करती थी उसमें विकास की कोई सोच नहीं थी। हर कार्य बस औपचारिकता का निर्वहन करने के लिए किया जाता था।

सीएम बुधवार को 2.18 बजे शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला में मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। मंच पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जितिन प्रसाद, कपिल अग्रवाल और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 07 दिसंबर को आएंगे CM योगी आदित्यनाथ, डीएम-एसपी ने देखीं व्यवस्थाएं

संबंधित समाचार