रामपथ चौड़ीकरण: रोज करें 10 बैनामा, तत्काल कराएं ध्वस्तीकरण  

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पांच उप जिलाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी, डीएम बोले- ध्यान रहे माप कहीं पर भी ज्यादा या कम न होने पाए

अमृत विचार, अयोध्या। रामपथ चौड़ीकरण के कार्य में और तेजी लाने के लिए पांच डिप्टी कलेक्टर को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिला प्रशासन ने एक और सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि रोजाना कम से कम 10 बैनामा जरूर करें। उसके बाद मकान को तत्काल खाली कराने, ध्वस्तीकरण व मलबा हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 बुधवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त सभागार में राम जन्मभूमि मंदिर से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग रामपथ के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान रामपथ के चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों/भूस्वामियों से भूमि बैनामे, अनुग्रह धनराशि और मुआवजे के भुगतान के लिए लगाई गई समस्त टीमों व संबंधित अधिकारियों से एक-एक करके प्रगति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रत्येक टीम में आवश्यकतानुसार पर्याप्त कर्मियों को लगाने व प्रत्येक टीम को रोजाना कम से कम 10 बैनामा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समस्त कार्यों को 31 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैनामे के बाद तत्काल मकान को खाली कराने/ध्वस्तीकरण व मलबा हटाने की कार्रवाई की जाए। 

इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि मार्ग के चौड़ाई की माप कहीं पर भी ज्यादा या कम न होने पाए। दोनो अधिकारियों ने कार्य से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर समस्त कार्यों को गति देने तथा अपेक्षित समय के अंतर्गत समस्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने आगामी बैठकों में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को भी रहने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : अवध विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को चार लाख का पैकेज

संबंधित समाचार