Bypoll Election Result 2022: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में मतगणना जारी, तीनों सीटों पर सपा और गठबंधन के उम्मीदवार आगे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट व रामपुर-खतौली विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई और  दोपहर तक पर‍िणाम आने के आसार हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने तीनों सीटों पर निष्पक्ष, सुरक्षित व शांतिपूर्ण मगणना के लिए व्यापक इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था की है। 

बता दें कि तीनों सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं अबतक के मिले रुझानों में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव, रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा के आसिमरजा व खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया आगे चल रहे हैं। 

उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है। इसके लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इस बीच एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, और रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना होगी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम को अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया है।

यह भी पढ़ें:-मेरठ: ड्रिलिंग करते समय विद्युत विभाग की टूटी अंडरग्राउंड बिजली लाइन, काम छोड़कर बिना बताए गए अवर अभियंता

संबंधित समाचार