मध्य प्रदेश भी दोहराएगा गुजरात का परिणाम : मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भोपाल। गुजरात चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे समर्थन के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज दावा किया कि गुजरात के परिणाम मध्यप्रदेश में भी दोहराए जाएंगे।

चुनाव के दौरान गुजरात के कुछ जिलों के प्रभारी रहे डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा गुजरात में प्रचंड जीत की ओर है। तीन चौथाई सीटों पर पार्टी को बढ़त है।

उन्होंने इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि मोदी का मतलब विकास, देश का स्वाभिमान और वैश्विक नेतृत्व है। मोदी अगर राममंदिर बनवाते हैं तो वे आईआईएम और आईआईटी भी बनवाते हैं।

उन्होंने दावा किया कि गुजरात के परिणाम मध्यप्रदेश में भी दोहराए जाएंगे। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें : चुनाव परिणाम: MP BJP विष्णुदत्त शर्मा बोले- गुजरात की आंधी मध्य प्रदेश में भी आएगी

संबंधित समाचार