बाराबंकी: छात्रा की फर्जी Facebook आइडी बनाकर अश्लील फोटो किया वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार 

अमृत विचार, जहांगीराबाद/ बाराबंकी। एक छात्रा की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसकी फोटो को एडिटकर अश्लील बनाकर वायरल करने वाले आरोपित के खिलाफ जहांगीराबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। छात्रा ने अपने एक पुराने परिचित युवक पर आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत उसने 1090 समेत थाने में की थी। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती बीए की छात्रा है। पड़ोसी गांव निवासी युवक से उसकी पुरानी जान पहचान थी। अब युवती ने उससे अपना संबंध खत्म कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि युवती ने आशंका जताई थी कि उसकी फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसकी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर वायरल की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें-बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, चार घायल        

संबंधित समाचार