बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, चार घायल

एक घायल गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, चार घायल

अमृत विचार, बहराइच। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इनमें एक घायल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली देहात के मोहल्ला घसियारीपुरा निवासी सोनू पांडेय (35) पुत्र राम उजागर पांडेय घर से बाजार समान खरीदने के लिए जा रहे थे। गोंडा मार्ग पर शिव नगर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। रात एक बजे युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरियावा निवासी राजू वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा गांव निवासी मित्र इंद्र कुमार गुप्ता पुत्र श्याम सुंदर के साथ बाइक से रिश्तेदारी में कैसरगंज गए थे। 

बुधवार रात में रिश्तेदारी से दोनों वापस आ रहे थे। पयागपुर कैसरगंज मार्ग पर अर्जुनपुरवा गांव के पास टैंकर वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी भेजवाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी अखिलेश पुत्र मेड़ी लाल बाइक से गुरुवार को बाजार से घर जा रहा था। गांव के मार्ग पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे अखिलेश घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बाइक समेत नहर में गिरा 
रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम चर्दा निवासी सरोज कुमार (32) पुत्र भगतू बाइक से रिश्तेदारी में मटेरा आया था। बुधवार रात को वह वापस घर जाते समय कोतवाली नानपारा के बंजारन टांडा गांव के पास नहर में बाइक समेत गिर गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है।

ये भी पढ़ें-बहराइच: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर फहरा दिया उलटा तिरंगा, वीडियो वायरल