HP में कांग्रेस विधायकों को संभालकर रखना होगा...BJP कुछ भी कर सकती है: CM बघेल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रायपुर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, हिमाचल में हमारी सरकार बनती दिख रही है। वहीं, हिमाचल में कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर उन्होंने कहा, अपने साथियों (विधायकों) को तो संभाल के रखना पड़ेगा क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को कहीं 'कांग्रेस खोजो यात्रा' ना निकालनी पड़े : CM शिवराज सिंह चौहान

चुनाव के रूझान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी मतगणना चल रही है हमें आखिर तक इंतज़ार करना चाहिए लेकिन जो हमारी उम्मीद थी कि हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वह बनती दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ के उपचुनाव के रूझान में कांग्रेस के एक सीट पर आगे चलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कायम है: 

भूपेश बघेल ने कहा कि AAP कहती थी कि कांग्रेस बिल्कुल साफ है और गुजरात में AAP की सरकार बन रही है लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है लेकिन फिर हमें मतगणना के आखिरी राउंड तक इंतज़ार करना चाहिए।धीरे-धीरे सबको पता चल रहा है कि AAP भाजपा की B-टीम है।

ये भी पढ़ें- सरदारशहर विधानसभा उप-चुनाव में जीत कांग्रेस सरकार के सुशासन पर जनता की मुहर: राजस्थान के CM अशोक गहलोत 

 

संबंधित समाचार