उपचुनाव नतीजे: खतौली में मदन भैया की जीत लगभग तय, राजकुमारी सैनी को छोड़ा बहुत पीछे 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

खतौली/ मुजफ्फरनगर, अमृत विचार। यूपी उपचुनाव के नतीजे लगातार चौंका रहे हैं, मैनपुरी में डिंपल यादव अपने प्रतिद्वंदी से आगे हैं तो वहीं रामपुर से बीजेपी के आकाश सक्सेना की जीत लगभग फाइनल हो गयी है। खतौली से ताजा खबर आ रही है, जिसके मुताबिक 26 राउंड की मतगड़ना में रालोद के मदन भैया अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा की राजकुमारी सैनी से 17 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं। उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमारी सैनी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए इसे जनता का आदेश बताया है।           

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: छात्रा की फर्जी Facebook आइडी बनाकर अश्लील फोटो किया वायरल       

संबंधित समाचार