अयोध्या : बीकापुर नगर पंचायत में बढ़ा रोमांच

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

टिकट मिले या न मिले ताल ठोकने को तैयार हैं दावेदार, सोशल मीडिया पर जुटाने शुरू कर दिए हैं समर्थक

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। नगर पंचायत बीकापुर की आरक्षण सूची जारी होते ही सभी राजनीतिक दल के संभावित प्रत्याशी अपने लोगों का समर्थन जुटाने में लग गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर दावेदारों ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि उन्हें कोई पार्टी टिकट दे या न दे, लेकिन ताल जरूर ठोकेंगे।

नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिए भाजपा से राकेश पांडे राणा, धीरेंद्र उपाध्याय, बृजभूषण पांडे उर्फ राजन पांडे अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं। बसपा से लालमणि निषाद, पवन मिश्र, सपा से संदीप यादव, जुग्गी लाल यादव, आबाद अहमद, देवी शंकर यादव, संजय यादव, भाकपा से इमरान अहमद भी पत्नी के लिए दावेदारी करते दिख रहे हैं।

इनमें से अधिकतर ऐसे चेहरे हैं, जो टिकट न मिलने पर भी अपना दम जरूर दिखाएंगे। वहीं, पार्टी की क्षेत्रीय कमेटी इस भ्रम में है कि वह जिन्हें प्रत्याशी बनाएगी, बाकी लोग उनको समर्थन देकर जीत दिलाएंगे।

संबंधित समाचार