दक्षिण कोरिया में फेरोलॉय प्लांट में लगी भीषण आग, श्रमिक की मौत
सोल। दक्षिण कोरिया के फेरोलॉय प्लांट में भीषण आग लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। योनहाप समाचार एजेंसी ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक आग राजधानी सियोल से करीब 80 किमी दक्षिण में डांगजिन में संयंत्र की दूसरी मंजिल पर एक इलेक्ट्रॉनिक भट्टी के पास स्थानीय समयानुसार बुधवार करीब सात बजकर 40 मिनट पर लगी। घटना में एक 50 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गयी और तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए।
एजेंसी ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। भीषण आग में करीब 38 करोड़ वॉन संपत्ति का नुकसान हुआ, जिसमें फेरोलॉयल संयंत्र का संचालन करने वाली सिम्पैक मेटल को नुकसान हुआ। फिलहाल, पुलिस और अग्निशमन अधिकारी कथित तौर पर आग लगने के कारणों जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- इंगलैंड में चला किंग चार्ल्स की तस्वीर वाला पहला सिक्का
