भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को 123 रनों से हराया, सौरभ कुमार ने झटके छह विकेट 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस प्रदर्शन के साथ ही सौरभ ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला के लिये भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा भी पुख्ता कर लिया

सिलहट। बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के छह विकेट की मदद से भारत ए ने दूसरे और आखिरी 'टेस्ट' में बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रनों से हरा दिया । इस प्रदर्शन के साथ ही सौरभ ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला के लिये भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा भी पुख्ता कर लिया। पहली पारी में 310 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में बांग्लादेश के 252 रन के जवाब में भारत ए ने 562 रन बनाये थे जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 157 रन शामिल हैं। 

ड्रॉ रहे पहले 'टेस्ट' में पांच विकेट लेने वाले सौरभ ने 30 ओवर में 74 रन देकर छह विकेट चटकाये। बांग्लादेश ए को तीसरे सत्र में विकेट गंवाए बिना ड्रॉ की उम्मीद थी क्योंकि पूर्व कप्तान मोमिनुल हक क्रीज पर थे। वह हालांकि छह रन बनाकर विकेटकीपर कोना भरत की कुशल स्टम्पिंग का शिकार हो गए।  सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (नाबाद 93) अकेले किला लड़ाते रहे और शहादत हुसैन (29) के साथ 54 रन की साझेदारी भी की। सौरभ ने इस साझेदारी को तोड़ा और यश धुल ने कैच लपका। नवदीप सैनी ने 16 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं उमेश यादव ने 15.5 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

सौरभ कुमार की गेंदबाजी का दिखा जलवा
बांग्लादेश-ए के खिलाफ लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार ने भी कमाल गेंदबाजी की। सौरभ कुमार ने दो टेस्ट में 15 विकेट अपने नाम किए। वो दो पारियों में फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। सौरभ के अलावा मुकेश कुमार ने नौ विकेट चटकाए। नवदीप सैनी को भी छह विकेट हासिल हुए।

ये भी पढ़ें :  IOA Election : आधिकारिक रूप से पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी पीटी उषा 

संबंधित समाचार