हल्द्वानी: गौजाजाली उत्तर में पेयजल संकट, आंदोलन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बरेली रोड लटूरिया बाबा स्थित ट्यूबवेल एक सप्ताह से खराब है। जिस कारण गौजाजाली उत्तर के गणपति बिहार, जोशी बिहार, इंडियन बैंक वाली गली व गोल्डन फर्नीचर रोड में पानी की आपूर्ति ठप है। लोगों ने समस्या का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
 

वार्ड 59 गौजाजाली उत्तर के पार्षद रईस अहमद गुड्डू ने बताया कि ट्यूबवेल के खराब होने से क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जल संस्थान की ओर से टैंकर न भेजने के कारण लोग आसपास के क्षेत्रों से पानी ढो रहे हैं। पार्षद गुड्डू ने बताया कि जोशी बिहार में बिछाई गई पाइप लाइन कई जगह से लीक है। जिस वजह से घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है।

इससे महामारी फैलने का डर बना है। वहीं वार्ड 59 स्थित आम का बगीचा में ट्यूबवेल ऑपरेटर की लापरवाही के चलते कई घरों में पानी नहीं आ रहा है। विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी आंदोलन को बाध्य होंगे। 

संबंधित समाचार