हरदोई: विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित युवा महोत्सव का उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने किया शुभारंभ

हरदोई: विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित युवा महोत्सव का उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने किया शुभारंभ

हरदोई। विश्व मानवाधिकार दिवस पर नगर के सीएसएन महाविद्यालय युवा महोत्सव का शुभारंभ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनीष कुमार, प्रभारी जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दीप जलाकर  किया।

दस दिन तक चलने वाले इस समारोह में महाविद्यालय नई शिक्षा नीति के अनुरूप छात्र-छात्राओं के मध्य विचारों, भावनाओं, संभावना एवं विजन पर परस्पर आदान प्रदान किया जाएगा। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ने मानवाधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट डॉ. सदानंद गुप्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू मोहनलाल वर्मा के प्रपौत्र प्रभात  वर्मा, समाजसेवी अरुणेश बाजपेई, सेवानिवृत्त प्रोफेसर अखिलेश बाजपेई, सेवानिवृत्त प्राचार्य बीडी शुक्ला मौजूद रहे आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार महाविद्यालय के प्राचार्य कौशलेंद्र सिंह ने जताया।

यह भी पढ़ें;-सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा